आईटीबीपी ने ध्वस्त किया नक्सली कैम्प, हथियार और नक्सल सामग्री जप्त
कोंडागांव, 03 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आईटीबीपी के जवानों को नक्सल हिंसा के खिलाफ सफलता मिली है. शुक्रवार को जवानों ने नक्सल कैंप ध्वस्त कर दिया है. कोंडागांव के मर्दापाल के गदापाल में सर्चिंग के दौरान जवानों कैंप को ध्वस्त कर दिया. मौके से पिस्टल सहित नक्सली सामान भी जब्त किया है. आईटीबीपी 41 बटालियन के जवानों को सफलता मिली है. इलाके में जवानों को सर्चिंग के दौरान सफलता मिली है.
कोंडागांव एसपी ने मामले की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि सर्चिंग पर निकले आईटीबीपी के जवानों ने देखा कि नक्सली कैंप लगा है. इसके बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और नक्सल कैंप ध्वस्त करने में सफलता मिली है. मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं. क्षेत्र में नक्सलियों पर दबाव बनाने में लगातार फोर्स को कामयाबी मिल रही है. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे नक्सली बैकफुट पर हैं।