यात्रियों से भरी कांकेर रोडवेज की बस में लगी आग
राजनांदगांव, 05 मई (आरएनएस)। राजनांदगांव से मानपुर औंधी जा रही कांकेर रोडवेज की बस में अचानक सड़क पर चलते-चलते रविवार को भयंकर आग लग गई। राजनांदगांव. राजनांदगांव से मानपुर औंधी जा रही कांकेर रोडवेज की बस में अचानक सड़क पर चलते-चलते रविवार को भयंकर आग लग गई। तोलुम गांव के समीप ड्राइवर को बस ने किसी तरह खड़े किया जिसके बाद यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बस से जल्दी उतरने और इमरजेंसी खिड़की से कूदने के चलते कई यात्रियों को चोंट भी आई है।
मानपुर औंधी जा रही कांकेर रोजवेज की बस रोजाना के तरह यात्रियों को भरकर जा रही थी। आगजनी के समय बस में लगभग 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस में धुआं आते ही लोगों का दम घुटना शुरू हो गया। जैसे ही बस रूकी वैसे ही आग की भयंकर लप्टों में जलकर खाक हो गई। यात्रियों ने बताया कि उनके कीमती सामान और बैग भी इस हादसे में जलकर खाक हो गए है। फिलहाल यात्रियों को सुरिक्षत उनके गंतव्य पर पहुंचाने की पहल की जा रही है।
त्रिपाठी