छत्तीसगढ़ चिप्स की परियोजना प्रबंधन प्रणाली को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
रायपुर, 20 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) द्वारा संचालित केन्द्रीयकृत परियोजना प्रबंधन प्रणाली (सीपीएमयू) को राष्ट्रीय स्तर का डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस उपलब्धि के लिए राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और चिप्स के अधिकारी और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम नवाचार फाऊंडेशन द्वारा आज नई दिल्ली में आयोजित दूसरे वार्षिक शिखर सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की केन्द्रीयकृत परियोजना प्रबंधन प्रणाली (सीपीएमयू) को पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार Óशासन में सूचना प्रौद्योगिकी एप्लीकेशन श्रेणी मेंÓ नवाचार के लिए प्रदान किया गया है। राज्यसभा के सेवानिवृत्त सचिव देशदीपक से चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलेक्स पॉल मेनन ने यह सम्मान ग्रहण किया। विदेश विभाग के सचिव ज्ञानेश्वर मुले, राष्ट्रीय डेरी विकास निगम के अध्यक्ष दिलीप रथ, बिहार के प्रमुख सचिव अमिर शुभानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आपदा प्रबंधन, गुजरात सुअनुराधा मल, चिप्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुष्पेन्द्र मीणा, परियोजना हेड अरविंद के गौतम, हर्ष बंधे एवं सुब्रत तिवारी सहित देश भर के अनेक सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ इस अवसर पर उपस्थित थे।