पिथौरा के धनोरा मार्ग पर पुल पार करते 3 युवक बहे, 1 लापता

रायपुर, 28 अगस्त (आरएनएस)। महासमुंद जिले के पिथौरा धनोरा मार्ग पर बने पुल में भारी बारिश के कारण बहते तेज पानी के बहाव में बीती रात तीन युवक पुल पार करते समय बह गए। इस हादसे में दो युवकों ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन एक युवक पानी में बहकर लापता हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक ग्राम घोंच के निवासी है।
मिली जानकारी के आनुसार ग्राम घोंच निवासी डोमेश दीवान, दुष्यंत सेन और पोषण कुमार बाइक से किसी काम से गांव से बाहर गए हुए थे। रात में गांव वापस आते समय पिथौरा धनोरा मार्ग पर बने रपटा पुलिया को पार कर रहे थे की पानी के तेज बहाव में बाइक समेंत बह गए। इस पुल के ऊपर करीब 5 फीट पानी बह रहा था। इस हादसे में दुष्यंत और डोमेश ने किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए और पानी से बाहर आ गए, वहीं पोषण तेज बहाव में लापता हो गया। घटना स्थल के पास आज सुबह ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। सूचना मिलते ही पिथौरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। युवक की खोजबीन की जा रही है। हालांकि बहे युवक की जिंदा बचने की संभावना बहुत कम है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »