August 30, 2018
मुख्यमंत्री ने की केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात
रायपुर, 30 अगस्त (आरएनएस)। दिल्ली में आज मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में हो रही प्रगति की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने आज दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के दौरान राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में निरंतर हो रही प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान अनेक विषयों पर भी चर्चा हुई। श्री नड्डा 27 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, सचिव सुबोध सिंह के साथ ही मुख्यमंत्री के सलाहकार व अन्य विशिष्ट अधिकारी उपस्थित थे।