सोने-चांदी की जेवरात के साथ युवक गिरफ्तार
महासमुंद, 31 जनवरी (आरएनएस)। तुमगांव पुलिस ने ग्राम भोरिंग में चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ तुमगांव थाने में धारा ४५७, ३८० के तहत अपराध दर्ज है।
तुमगांव थाना प्रभारी संदीप मांडले ने बताया कि ग्राम भोरिंग की राजकुमारी पति रामजी ने २९ जनवरी की सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जनवरी को अपने पति के साथ महासमुंद आधार कार्ड बनवाने गई थी। रात होने के कारण ग्राम बेलसोण्डा में अपने दामाद के यहां रुकी गई थी। 29 जनवरी की सुबह 7 बजे फोन से पता चला कि घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही घर पहुंची, तो पेटी का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों ने पेटी में रखे सोने की 2 मंगलसूत्र, सोने का खिनवा, 2 जोड़ी चांदी की ऐंठी, ५ हजार रुपए नकदी तथा बैंक का पासबुक को चोरी कर ली थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने गांव में ही पतासाजी की। तभी पता चला कि कुछ लोग शाम को घर के आसपास थे। पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ की। इसी बीच गांव के ही अर्जीत पिता कार्तिक (३०) से पूछताछ करने पर उसने इंकार कर दिया। संदेह के आधार पर सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सोने के मंगलसूत्र, खिनवा, दो जोड़ी ऐंठी, ४५०० रुपए जब्ती की।