मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में होंगे शामिल
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगा यह सम्मेलन
रायपुर, 30 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अप्रैल शनिवार को नई दिल्ली में राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल होंगे। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल आज रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल 30 अप्रैल को नई दिल्ली छत्तीसगढ़ सदन से सुबह 9 बजे विज्ञान भवन के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री वहां प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में भाग लेने के बाद संध्या 5.30 बजे छत्तीसगढ़ सदन वापस आएंगे। मुख्यमंत्री शाम 7.30 बजे से 8.30 बजे तक आरबीसीसी प्रेसीडेंट स्टेट नई दिल्ली में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने के बाद रात्रि 9 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रस्थान कर रात्रि 10.45 बजे रायपुर लौटेंगे।