सीएम भूपेश बघेल ने बालक को किडनी ईलाज के लिए दिया एक लाख
रायपुर, 15 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल पर कोरबा के 13 वर्षीय बालक मनीष को किडनी के ईलाज के लिए एक लाख रूपए की त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
कोरबा के बुधवारी बाजार (गांधी चौक) निवासी धनेन्द्र गभेल किडनी बीमारी से ग्रसित है। भूपेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि किडनी के उपचार के लिए परिवार को आर्थिक सहायता की जरूरत है। जैसे ही यह खबर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची उन्होंने तत्काल बालक मनीष को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। जिस पर जिला प्रशासन कोरबा द्वारा 50 हजार रूपए और सीएसपी कोरबा श्री ठाकुर द्वारा 50 हजार रूपए की मदद दी गई। स्थानीय एसडीएम ने एक लाख रूपए की सहायता राशि मनीष के घर जाकर उनकी माता श्रीमती अनिता गभेल को प्रदान किया। श्रीमती अनिता गभेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल से उनका बेटा जल्द ही स्वस्थ्य हो सकेगा।
दिनेश सोनी-