January 7, 2018
सर्वेश्वर दास हॉकी के 21 मैच मे हुए 151 गोल और लगी 3 हैट्रिक
राजनांदगॉव, 05 जनवरी (आरएनएस)। स्टेडियम समिति द्वारा आयोजित 76 वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता मे इस बार देश की 18 टीमों ने हिस्सा लेते हुए नाक आउट कम लीग आधार पर 21 मैच खेले गये, जिसमें 151 गोल टीमों ने एक दूसरे के विरूद्ध किया । प्रतियोगिता मे सबसे अधिक अंतर से गत वर्ष की विजेता भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, नई दिल्ली ने इंडियन बैंक चेन्नई पर 13-1 गोल से जीत दर्ज की थी । वहीं सबसे रोमांचक मुकाबला फाइनल में ओएनजीसी, नई दिल्ली व साउथ सेंटर रेल्वे, सिकन्दाबाद के मध्य खेला गया। स्टेडियम समिति व राजगामी संपदा न्यास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई प्रथम रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता की प्रथम विजेता हॉकी हरियाणा रही । महिला हॉकी मे कुल 6 टीम ने भाग लिया था ।