पीएचक्यू में थाना प्रभारी सम्मेलन : विश्वसनीय-मजबूत पुलिसिंग पर जोर
रायपुर, 13 जून (आरएनएस)। पुलिस मुख्यालय में आज डीजीपी डीएम अवस्थी की उपस्थिति में थाना प्रभारी सम्मेलन प्रारंभ हुआ। इस सम्मेलन में विश्वसनीय-मजबूत पुलिसिंग पर बल देते हुए जनता का विश्वास मजबूत करने तथा त्वरित कार्यवाही करने पर जोर दिया जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित थाना प्रभारी सम्मेलन में अधिकांश थाना प्रभारी उपस्थित हैं। बैठक में पुलिस प्रमुख डीजीपी डीएम अवस्थी वरिष्ठ अफसर आरके विज, संजय पिल्ले आदि उपस्थित हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय और मजबूत पुलिसिंग हैं। पीएचक्यू के अफसरों ने सम्मेलन में आए थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जनता का विश्वास मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके बाद फरियाद लेकर पहुंचने वाले पीडि़तों की बात गंभीरता से सुनकर तथा उचित निर्णय लेकर फौरी कार्यवाही की जाए। अफसरों ने उपस्थित थाना प्रभारियों को कहा कि पुलिस की कार्यवाही ऐसी होनी चाहिए जिससे पीडि़त को यह विश्वास हो कि पुलिस उनकी मदद के लिए है, वहीं अपराधियों के मन में पुलिस और कानून का डर बने। अफसरों ने उपस्थित थाना प्रभारियों से कहा कि प्रदेश में चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर कई नागरिक ठगे गए हैं। ऐसे मामलों में पीडि़तों को न्याय दिलाने पुलिस तत्काल कार्यवाही करे, आवेदनों पर कैसे कार्यवाही करना है, इसके लिए वे वरिष्ठ अफसरों का मार्गदर्शन लेकर त्वरित कदम उठाएं, ताकि जनता के मन में यह विश्वास मजबूत हो कि पुलिस उनके साथ है।