स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ले रहे मैराथन बैैठक
रायपुर, 10 जून (आरएनएस)। प्रायमरी हेल्थ सेंटर से लेकर जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज से लेकर सीजी एमएससी तक की जवाबदेही तय करने स्वास्थ्य विभाग की आज से दो दिवसीय मैराथन बैठक शुरू हो गया है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की उपस्थित में प्रारंभ हुई इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रत्येक पहलुओं को लेकर सवाल-जवाब किया जा रहा है, इसके अलावा नागरिकों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे फीडबैक के आधार पर कुछ विशेष बिंदुओं पर जानकारी भी ली जा रही है। विभाग की इस बैठक के साथ ही यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लेकर भी नीति निर्धारित हो सकती है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने विभाग के कामकाजों को लेकर काफी गंभीर हैं और वे विभाग में सभी कामों को लयबद्ध ढंग से करवाना चाह रहे हैं, इसके अलावा वे कामकाज में पूरी तरह से कसावट लाने के मूड में भी नजर आ रहे हैं, यही वजह है कि बैठक में वे विभाग से जुड़ी सभी बातों को लेकर चर्चा कर अफसरों से जानकारी ले रहे हैं।
दिनेश सोनी