प्रेम प्रसंग में असफल युवती ने जहर सेवन की आत्महत्या
जगदलपुर, 12 अपै्रल (आरएनएस)। एक 22 वर्षीय युवती ने घर से 7 किमी दूर रहने वाले युवक के घर जाकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवती की सहेलियों ने बताया कि जिस युवक के घर मे उसने जहर खाया था, उसी युवक के साथ काम करने के लिए आंध्रप्रदेश काम करने के लिए गई थी, वहाँ पर दोनों पति पत्नी की तरह रह रहे थे। लेकिन उसके बाद क्या हुआ किसी को पता नही, और यहाँ आने के बाद युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस के मुताबिक लोहंडीगुडा थाना क्षेत्र के ग्राम अलनार पदामीपारा में रहने वाली दसरी पिता स्वगीय जगरु कश्यप और मिचनार निवासी मडडा पोडियामी के साथ 4 माह पहले काम करने के लिए आन्ध्रप्रदेश गए हुए थे। दोनों वहां पर पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। 2 हफ्ते पहले युवती वहाँ से लौटकर अपने घर ना जाकर युवक के घर चली गई। युवक के बड़े भाई कोदा व तुलु ने युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी दी। परिजन युवक के घर पहुंचे और इस रिश्ते के लिए भी तैयार हो गए। युवती अपने घर कुछ दिन पहले जात्रा में गई थी। वहां से लौटने के बाद कल शाम उसने जहर खा लिया, कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। युवती की आत्महत्या की वजह का पता नहीं चली है।