October 17, 2018
भाजपा कार्यालय का घेराव करने मामले में कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे भाजपाई
रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थि कलश के अपमान को लेकर भाजपा कार्यालय में जाकर हंगामा करने के मामले में भाजपाईयों ने आज थाने पहुंचकर कांग्रेसियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
ज्ञात हो कि भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश के अपमान की खबर एक निजी चैनल द्वारा चलाई गई थी। जिसके बाद बाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी बाजपेयी की अस्थि कलश लेने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कांगे्रसी कार्यकर्ताओं की जमकर झड़प हो गई। इस घटना के दूसरे दिन आज भाजपाईयों का एक दल मौदहापारा थाना पहुंचकर कांग्रेसियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है।