अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने ग्रामवासियों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
महासमुंद 30 मई (आरएनएस)। ग्राम बिरकोनी में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर गांव में गठित भारत माता वाहिनी की महिला सदस्यों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वहीं कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही है।
भारत माता वाहिनी के सदस्यों ने कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गांव में खुलेआम कोचियों द्वारा शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। इसे रोकने के लिए गठित भारत माता वाहिनी अथक प्रयास कर रही है, लेकिन पुलिस एवं आबकारी विभाग से सहयोग नहीं मिल रहा है। इसके कारण शराब कोचियों के हौसले बुलंद हैं। भारत माता वाहिनी द्वारा पकड़ी गई शराब को पुलिस भी कोचियों के साथ मिलकर मामले को रफा-दफा कर रही है। इन कोचियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ये लोग गांव में आकर धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं। शराब की अवैध बिक्री से गांवोंं में आए दिन झगड़े, तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। गांव का माहौल पूरी तरह अशांत हो गया है। भारत माता वाहिनी की महिलाओं ने कलक्टर से शीघ्र कार्रवाई करते हुए शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने तथा भारत माता वाहिनी के सदस्यों को संबंधित विभाग द्वारा सहयोग करने की मांग की है।