प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौतों का मामला उठा
रायपुर, 22 फरवरी (आरएनएस)। विधानसभा में आज फिर स्वाइन फ्लू से प्रदेश में हुई मौतों का मामला उठा। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत प्रदेश में प्रदेेश में स्वाईन फ्लू के मरीजों के निदान एवं उपचार के लिए शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है।
भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा एवं कुंवर सिंह निषाद ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से यह मामला उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि स्वाइन फ्लू को लेकर शासन द्वारा किसी प्रकार की तैयारीं नहीं की गई है, जिसके चलते प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीमारी की रोकथाम व उपचार आदि हेतु शासन-प्रशासन उदासीन है। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सही नहीं है कि नज-सामान्य में स्वाईन फ्लूय के बारे में जागरुक्ता लाने हेतु किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है। अपितु प्रदेश की जनता में स्वाईन फ्लू के प्रति जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक प्यास किये गये है। जिसके अंतर्गत स्वाईन फ्लू के बचाव में रोकथाम हेतु राज्य के समाचार पत्रों में एक चौथाई पृष्ठ पर नियमित रूप से विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। स्वाईन फ्लू से संबंधित प्रचार-प्रसार प्रदेश के प्रमुख टी.व्ही. चैनल्स एवं रायपुर-बिलासपुर के रेडियों चैनल्स में रेडियों जिंगल के अतिरिक्त रेलवें स्टेशन के टी.व्ही. में एक महा हेतु स्वाईन फ्लूय से संबंधित जानकारी प्रसारित किया जा रहा है।