बेलसर में मुख्यमंत्री ने लगाई चौपाल
रायपुर-अंबिकापुर, 04 जून (आरएनएस)। अंबिकापुर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलरामपुर, रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के बेलसर ग्राम में चौपाल लगाया।
ग्राम बेलसर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने बीच पाकर ग्रामीण भी प्रसन्न नजर आए। चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों से प्रत्यक्ष मुलाकात और बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। चौपाल में कुछ ग्रामीणों ने बैंकिंग कार्य के लिए दूर तक जाने की समस्या बताई। इस पर सीएम श्री बघेल ने शंकरगढ़ में कोऑपरेटिव बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आज सूरजपुर जिले के केशवनगर ग्राम पंचायत में हमर गांव हमर गोठान का भी अवलोन किया। इस दौरान उन्होंने पैरा कट्टी, शेड वेटनरी हेल्प डेस्क तथा चारागाह और बाड़ी आदि का भी अवलोकन किया।
दिनेश सोनी-