रायपुर, 03 मई (आरएनएस)। प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ ग्रामीण औद्योगिक पार्क, सी-मार्ट एवं गोधन न्याय मिशन के समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने आज मंत्रालय से जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के पास संसदीय कार्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल का प्रभार यथावत रहेगा।
May 3, 2022