आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मंडल में अध्यक्षों की नियुक्ति आदेश जारी

रायपुर, 03 जून (आरएनएस)। आदिवासी विकास परियोजना सलहाकार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति को राज्य सरकार से हरी झंडी मिल गई है। प्रदेश के 19 जिलों में बने एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के कलिए नियुक्ति कर दी गई है। इनमें अधिकांश कांग्रेस के आदिवासी विधायकों को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांसद दीपक बैज को बस्तर और दंतेवाड़ा का अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं मंत्री प्रेमसाय सिंह को सूरजपुर, मंत्री कवासी लखमा को सुकमा और मंत्री अनिला भेडिय़ा को बालोद का आदिवासी विकास परियोजना का अध्यक्ष बनाया गया है। राज्य सरकार से जारी सूची के अनुसार मोहन मरकाम कोक कोण्डगांव, मनोज मंडावी को भानुप्रतापपुर, विक्रम मंडावी को बीजापुर, श्रीमती धनेश्वरी मरकाम को गरियाबंद, श्रीमती लक्ष्मी धु्रव को नगरी सिहावा, इंद्रशाह मंडावी को राजनांदगांव, बृहस्पत सिंह को रामानुजगंज, गुलाब कमरो को बैकुंठपुर कोरिया, पुरषोत्तम कंवर को जिला कोरबा, मोहित केरकेट्टा को गौरेला जिला बिलासपुर, लालजीत सिंह राठिया को धरमजयगढ़, यूडी मिंज को जशपुरनगर का अध्यक्ष बनाया गया है।

दिनेश सोनी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »