प्रयास विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार का सराहनीय कदम : रामुलु

रायपुर, 05 जनवरी (आरएनएस)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य के.रामुलु ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सल हिंसा से पीडि़त और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए संचालित प्रयास विद्यालय सराहनीय कदम है। इस विद्यालय के माध्यम से नक्सलहिंसा से पीडि़त और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चे आईआईटी, ट्रिपल आईटी, मेडिकल आदि क्षेत्रों में अपना भविष्य संवार रहे है। रामुलु अपने दो दिवसीय रायपुर प्रवास के दौरान आज यहां न्यू सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने प्रवास के पहले दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर जहां अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं और उसकी प्रगति की समीक्षा की वहीं दूसरे दिन विभिन्न बैंकों की बैठक लेकर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जा रहे ऋण-अनुदान आदि की भी विस्तृत समीक्षा की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »