लोकसभा चुनाव : दोपहर तक औसत 45 प्रतिशत से अधिक मतदान
रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण के तहत 7 लोकसभा सीटों में चल रहे मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। दोपहर 3 बजे तक की स्थिति में औसतन 50 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न हो चुका था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतदाताओं में इस चुनाव को लेकर जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर के प्रत्येक मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, जो समय के साथ-साथ बढ़ती गई। इधर राज्य के शेष इलाकों में भी इसी तरह का उत्साह देखाने को मिल रहा है। बताया जाता है कि रायपुर लोकसभा सीट के लिए दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न हो चुका था। इसी तरह साजा 52.25 प्रतिशत, बेमेतरा में 52.40, नवागढ़ 50.90 प्रतिशत संपन्न हो चुका था। इसी तरह जशपुर में 49.60 प्रतिशत तथा कुनकुरी इलाके में 52.45 प्रतिशत स मतदान संपन्न हो चुका था। सूत्रों की माने तो रायगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान हो रहा है, यहां दोपहर 2 बजे तक की स्थिति में मतदान का प्रशित 50 से अधिक हो चुका था। इसी तरह कोरबा में मतदान की गति काफी धीमी होनेे की सूचना है।