May 4, 2019
राजकीय पशु वन भैसा जुगाडू की मौत
गरियाबंद, 04 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राजकीय पशु वन भैंसा जुगाडू के इलाज के दौरान मौत होने की खबर से हड़कंप मच गया है। जुगाड़ू पिछले कई दिनों से बीमार था जिसका इलाज चल रहा था।
बताया जा रहा है कि घायल जुगाडु का इलाज नंदनवन के वन्य जीव डाक्टर जयकिशोर जाडिया कर रहे थे, इलाज के दौरान ही आज जुगाडू की मौत हो गई। जुगाडू को बचाने के लिए कॉलर आईडी लगाकर उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही थी।
उल्लेखनीय है कि दो वन भैंसों के बीच हुए लड़ाई में जुगाडू गंभीर रुप से घायल हो गया था। इसके बाद से राजकीय पशु वन भैंसा जुगाडू पिछले करीब 20 दिनों से बीमार था। जुगाडू का पोस्टमार्टम रविवार को रायपुर से पहुंचे तीन डॉक्टरों की टीम करेगी। ज्ञात हो कि गत माह में एक अन्य वन भैंसा श्यामू की मौत हुई थी।