स्टेट बैंक के पीछे मुख्यमंत्री स्वावलंबन की 20 दुकानें होगी खाली
दुर्ग, 04 जनवरी (आरएनएस)। गंजपारा स्टेट बैंक के पीछे 20 दुकानों को खाली कराया जाएगा। इनके द्वारा ना किया किराया जमा किया जा रहा था ओर ना ही खोला गया था जिसके कारण निरस्त कर दिया गया था। मुुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत् कौशल यादव, श्रीमती अमीना बी गिलानी, मो. हासीम, लोकेश कुमार सोनी, प्रेमवल्लभ शर्मा, शेख हुसैन, जहीर खान, लक्ष्मी जाटव, शंकर शर्मा, कृष्ण कुमार सुदामा, शेख शहाबुद्दीन सुषमा बेर्डे, पुरुषोत्तम वर्मा, मोहम्मद जाकीर, प्रहलाद लालवानी, रमेश कुमार सोनी, नागेन्द्र सिंह, अनंतदत्त ताम्रकार, मुनव्वर अली और जाकीर हुसैन को दुकानें आबंटित किया गया था। इन दुकानों को निगम द्वारा निरस्त कर दिया गया है परन्तु हितग्राहियों ने अब तक दुकानें खाली नहीं किये हैं। आयुक्त एसके सुन्दरानी के निर्देश पर इन सभी दुकान आबंटितियों को दुकान खाली करने नोटिस जारी की गयी है।