शिक्षक के घर से तेंदुआ की खाल बरामद
दंतेवाड़ा, 16 अप्रैल (आरएनएस)। जिले में वन विभाग ने दबिश देकर पातररास से एक शिक्षक संतोष जायसवाल के घर से तेंदुआ की खाल बरामद किया गया है। वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी पातररास में एक शिक्षक अपने ही घर पर तेंदुए की खाल को घर में छिपा रखा है, जिसे जल्द ही बेचने की तैयारी में आरोपी शिक्षक संतोष जायसवाल था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक संतोष जायसवाल दंतेवाड़ा के भोगाम में प्राथमिक विद्यालय में वर्ग 03 का शिक्षक है। जिसने वर्षभर पहले 25 हजार में तेंदुआ की खाल तस्करी के नियत से खरीदी थी, लेकिन उसे बेचने के लिए उसे ग्राहक नही मिल रहे थे। दंतेवाड़ा के एसडीओ अशोक सोनवानी ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि आरोपी तेंदुआ की खाल को ही सोने का बिस्तर बनाया था, अंधविश्वास से वशीभूत शिक्षक का दावा था कि इस तरह सोने से उसकी मनोकामना पूरी होती है। जिससे शिक्षक ने इस खाल को खरीदा था, उसकी तलाश की जा रही है ।