रायपुर 25 मई (आरएनएस)।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नानगुर में हिंगल माता गुड़ी परिसर में  हिंगल माता, परदेशिन माता, लोजार माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
यहां धुरवा समुदाय के लोगों द्वारा धुरवा पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 30 बैगा, गुनिया, सिरहा को सम्मान स्वरूप धोती, कुर्ता गमछा भेंट किया और 4 करोड़ 93 लाख के देवगुड़ी के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।