November 21, 2018
विधानसभा निर्वाचन 2018 : मतदान पश्चात ईव्हीएम एवं वीपीपैट को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में किया गया सील
महासमुंद, 21 नवम्बर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत जिले के चारों विधानसभाओं, सरायपाली, बसना, खल्लारी एवं महासमुंद में 20 नवंबर 2018 को मतदान कराया गया, जहां से मतदान पश्चात प्राप्त आज सभी ईव्हीएम एवं वीवी पैट कृषि उपज मंडी पिटियाझर महासमुंद में स्थापित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित सील कर दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमशिखर गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी मशीनें सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखी गई। इस दौरान जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सभी सामान्य प्रेक्षक, सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, संयुक्त कलेक्टर श्री शिवकुमार तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस. मरकाम सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगण विशेष रूप से उपस्थित थे।