मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यूपी में तीन स्थानों पर करेंगे जनसभा को संबोधित
रायपुर, 01 मई (आरएनएस)। कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के लिए जोरदार प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरायखास, वीरपुर तथा ग्राम करमडीह, बग्गी रोड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तय कार्यक्रम के अनुसार वे आज दोपहर 12.15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सरायखास, विकासखंड उतरौला जिला बलरामपुर उत्तरप्रदेश पहुंचेंगे। जहां 1 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 2 बजकर 15 मिनट में सरायखास से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे वीरपुर विकासखंड मनकापुर जिला गोण्डा पहुंचेंगे। यहां वीरपुर में दोपहर 2.30 बजे वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री बघेल जनसभा को संबोधित करने के पश्चात दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर वीरपुर से प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 3.30 बजे ग्राम करमडीह, बग्गी रोड विकासखंड मेहनौन जिला गोण्डा पहुंचेंगे। यहां दोपहर 3.30 बजे वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर 4.30 बजे ग्राम करमडीह बग्गी रोड से प्रस्थान करेंगे और शाम 5.15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट वापस लौट जाएंगे।
(दिनेश सोनी)