April 1, 2018
बाईक सवार को ठोकर मारते पुल से नीचे गिरी यात्री बस, 30 घायल-5 गंभीर
अम्बिकापुर , 01 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से सीतापुर थाना क्षेत्र के काराबेल में एक यात्री बस मोटरसायकल सवार को ठोकर मरते हुवे पुलिया के नीचे जा गिर। घटना में 20 यात्री घायल हो गए हैं तो वहीं 2 को गंभीर चोट आई हैं। फिलहाल सभी घायलों को उवचार के लिए स्थानीय असोअतल में दाखिल करा दिया गयाहै।