February 19, 2018
दिनदहाड़े चोरों ने किया लाखों के जेवरात पर हाथ साफ. 2 लाख रुपये भी चोर ले भागे
धमतरी,19 फरवरी (आरएनएस)। धमतरी में आदिम जाति विभाग के अधीक्षक के घर पर चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई है। ये वारदात दिन दहाड़े चोरों ने अंजाम दिया। चोरी की इस वारदात में 2 लाख रुपये कैश के अलावे लाखों रुपये के गहने की चोरी हुई है। अधीक्षक का नाम घनश्याम डीडी बताया जा रहा है।