April 29, 2019
गुरदासपुर से सनी देओल ने नामांकन दाखिल किया
चंडीगढ़ ,29 अपै्रल (आरएनएस)। पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके भाई बॉबी देओल, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सनी देओल ने अपने असली नाम ‘अजय सिंह देओलÓ से पर्चा दाखिल किया। इससे पहले अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। नीले रंग की शर्ट के साथ नीले रंग की पगड़ी बांधे अभिनेता सनी अपने समर्थकों के साथ हाथ जोड़े मंदिर परिसर में घुसे। उन्होंने पवित्र स्थल हरमिंदर साहिब में प्रार्थना की।
अपने बेटे सनी देओल के नामांकन से ठीक पहले धर्मेंद ने मतदाताओं से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि हम भारत को अपनी मां मानते हैं और इस मां के लिए आपका सहयोग मांगते हैं। धर्मेंद ने राजनीति के गिरते स्तर पर भी दुख जताया।