सड़क पर दौड़ती कैश वेन में लगी आग, लाखों रुपए सुरक्षित बचाया
कोरबा 21 अपै्रल (आरएनएस)। सड़क पर दौड़ती कैश वैन में अचानक आग लग गई। बीच सड़क हुए इस घटना में समय रहते बैंक व सुरक्षाकर्मी वाहन से उतरे और वैन में रखे लाखों रुपए को सुरक्षित निकाल कर पुलिस चौकी पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार कैश वैन में आगजनी की घटना उस वक्त हुई जब एटीएम मशीन में रुपए डालने के लिए कर्मी निकले थे। बताया गया कि रजगामार क्षेत्र के एटीएम में रकम डालने के लिए कैश वैन सुरक्षा कर्मियों के साथ निकली थी। वैन में बैंक के कर्मी भी मौजूद थे। बीच रास्ते में अचानक कैश वैन में आग लग गई। आग के विकराल रूप लेने से पहले वैन में 2 पेटी में रखे रकम को पेटी सहित निकाल कर सुरक्षित रजगामार पुलिस चौकी पहुंचाया गया। दूसरी ओर सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कैश वैन जलकर खाक हो गई थी। हादसे का सुखद पहलू रहा कि ऐन वक्त पर बैंक व सुरक्षा कर्मियों ने सतर्कता दिखायी व रकम व अपनी जान को सुरक्षित बचा लिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ लगी रही।