प्लाटून नंबर 9 के सदस्य सहित 6 माओवादी आरोपी हुए गिरफ्तार,
बीजापुर, 28 मई (आरएनएस)। थाना बासागुड़ा और केरिपु की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त, एम्बुद्गिांग एवं फरार अरोपियों की पता तलाद्गा हेतु ग्राम डल्ला की ओर रवाना हुये थे । गश्त के दौरान ग्राम डल्ला के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख भागने लगे जिन्हे तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना मड़कम हुंगा उर्फ गगन पिता मुद्दा उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया साकिन चेटलापल्ली रायगुड़ा, ओयाम मंगलू पिता सोमा उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया साकिन कोत्तागुड़ा, कुंजाम हुंगा पिता रघु उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया साकिन सुरनार, पुनेम बण्डी पिता पाण्डु उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया साकिन सुरना, उईका पोदिया पिता मंगु उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया साकिन सुरनार, नुपो पाण्डु उर्फ विनोद पिता नुपो सुक्का उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया सकिन मारूड़बाका उसूर।
पकड़े गये माओवादियों में
मड़कम हुंगा उर्फ गगन माओवादियों के सेन्ट्रल कमेटी के सदस्य सोनु का गनमेन/सी0सी0 प्रोटेक्द्गान टीम के साथ 09 नम्बर प्लाटून का सक्रिय सदस्य है यह माओवादी अबुझमाढ़, गढ़चिरौली क्षेत्र में सक्रिय रहा है।
ओयाम मंगलू माओवादियों के पामेड़ एरिया कमेटी में एरिया द्गिाक्षक के पद पर रहते हुये जनताना सरकार स्कूल में क्षेत्र के बच्चो अन्य व्यक्तियों को माओवादी द्गिाक्षा देते हुये माओवादी विचारधारा प्रचार प्रसार करने का कार्य करता है।
इसके अलावा कुंजाम हुंगा, पुनेम बण्डी, उईका पोदिया तीनों डल्ला जनमिलिद्गिाया एवं नुपो पाण्डु उर्फ विनोद भूषापुर जनमिलिद्गिाया के सक्रिय सदस्य है।
उक्त 06 माओवादियों का थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक 06/2018 धारा 147,148,149,307, भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट के नामजद आरोपी है । पकड़े गये माओवादियों को विधिवत्? गिरफ्?तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय दन्तेवाड़ा पेद्गा किया गया।