छत्तीसगढ़ के विकास में अग्रसेन समाज का महत्वपूर्ण योगदान – डा. रमन सिंह
रायपुर, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। अग्रसेन समाज की खासियत है कि जहां भी रहते हैं स्थानीय सामाजिक समरसता स्थापित कर लेते हैं। आर्थिक व अर्थव्यवस्था में जिस समाज की देश भर में पहचान है, उनका छत्तीसगढ़ के निर्माण और विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान है। सेवा के प्रकल्प के रूप में चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा जैसे कोई भी क्षेत्र में उन्होने बहुत बढिय़ा काम किया है। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह बुधवार को अग्रसेन जयंती समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। 15 साल के कार्यों में जो पहचान बनी है, आज वही छत्तीसगढ़ विकसित राज्य के रूप में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रहा है। 2025 के विकास का रोड मैप बहुत ही क्लियर है। कार्ययोजना में एक-एक व्यक्ति का विकास हुआ है। मै मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद के नाते जब भी चुनौती का सामना करने के लिए खड़ा हुआ अग्रसेन समाज का भरपूर सहयोग मिला। अग्रसेन महाराज जैसे संतों की कृपा के बगैर कुछ भी नहीं होता। बड़े से बड़े दायित्व को निभाने में उनका आर्शिवाद मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल आप मुझे बुलाते हैं और मै इस कार्यक्रम का इंतजार भी करता हूं। अग्रसेन जयंती के बहुत शानदार आयोजन के लिए अग्रवाल समाज के सभी सदस्यों को उन्होने शुभकामनाएं दी।