समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ही विकास : डॉ. रमन सिंह
रायपुर 27 जुलाई(आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर राज्य के मुंगेली जिले के ग्राम अमोरा में युवाओं को शासकीय कॉलेज की सौगात दी। उन्होंने इस कॉलेज का शुभारंभ करते हुए विशाल जनसभा को सम्बोधित किया और सभी लोगों को गुरू पूर्णिमा तथा नये कॉलेज की बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने अमोरा को उप तहसील का दर्जा देने की भी घोषणा की। डॉ. सिंह ने विशाल जनसभा में लगभग आठ करोड़ रूपए के 48 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुंगेली का यह इलाका साग-सब्जियों और फलों की खेती के लिए काफी प्रसिद्ध है।
डॉ. सिंह ने मुंगेली से तखतपुर तक के पूरे इलाके में मिलने वाले स्वादिष्ट बिही (अमरूद) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि साग-सब्जी उत्पादक किसानों को लघु सिंचाई की सुविधा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा शाकम्भरी योजना शुरू की गई है। डॉ. सिंह ने जनसभा में राज्य के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सड़क, शिक्षा, बिजली आदि हर प्रकार की सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। वर्ष 2003 से राज्य में जनता की बेहतरी के लिए विकास के सारे दरवाजे खुलते चले गए हैं। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ही सही मायने में विकास है। केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन में खुशहाली आ रही है। उन्होंने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर अमोरा में मंगल भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, अमोरा और नवागांव में मुक्तिधाम के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रूपए और अमोरा में बैंक प्रारंभ करने की स्वीकृति भी दी। मुख्यमंत्री ने अमोरा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़कों के विकास और आस-पास की ग्राम पंचायतों में पांच-पांच लाख रूपए की लागत से सीमेंट क्रांकीट सड़क निर्माण की स्वीकृति भी दी।