हाथी के हमले से फिर एक मौत

महासमुंद, 09 सितंबर (आरएनएस)। जिले के सिरपुर क्षेत्र में दंतैल के हमले से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक ग्राम अचानकपुर का निवासी है। वह पटेवा से बाइक से अपने गांव जा रहा था। ग्राम बंदोरा के पास उसका दंतैल से सामना हो गया। वह हड़बड़ा गया। इसी दौरान दंतैल ने उसे सूंढ़ से पकड़कर पटक दिया। डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया कि दंतैल क्षेत्र में अकेले विचरण कर रहा है। जनहानि हुई है। हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के राधेलाल सिन्हा ने बताया कि आसपास हाथियों की मौजूदगी के बावजूद गश्ती दल के सदस्यों को काम से हटा दिया गया है। दल में पहले स्थानीय युवाओं को रखा गया था, जिनके परिजनों की मौत हाथियों के कारण हुई थी, लेकिन हाल ही में ऐसे युवाओं को काम से निकाल दिया गया है। गश्त कम हुई है। महासमुंद जिले में अब तक कुल 26 लोगों की मौत हाथियों के हमले से हो चुकी है। वहीं साल 2021 की बात करें तो इस साल 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »