जनता के दरबार में कामकाज का हिसाब देने विकास यात्रा- डॉ. सिंह

दंतेवाड़ा, 22 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज विकास यात्रा में दंतेवाड़ा जिले के बचेली पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बचेली के खेल मैदान में आयोजित विषाल जनसभा में जिलेवासियों को 108 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दंतेवाड़ा में विकास की गति बढ़ी है। यहां की एजुकेषन सिटी, कंपोजिट भवन, सड़कें 15 सालों के विकास की कहानी बता रही है। विकास देखना है तो छत्तीसगढ़ और यहां के दंतेवाड़ा आइए। सीएम डॉ सिंह ने कहा कि विकास यात्रा मेरे लिये तीर्थयात्रा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना है, इसके लिये जनता-जनार्दन का आषीर्वाद लेने विकास यात्रा में निकला हूं । जनता के दरबार में बैठकर अपने 15 सालों के कार्यों की समीक्षा कर रहा हूं। दंतेवाड़ा जिले में दूसरी बार आना मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »