बस और मोटरसाइकिल में टक्कर, तीन की मौत
जांजगीर-चाम्पा , 08 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी। तीनो दोस्त एक साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। हादसा जांजगीर के मुलमुला इलाके में हुई, जहां युवकों की बाइक की बस से सीधी टक्कर हो गयी। मृतक दो युवक जिले के पामगढ़ के सिल्ली गांव और तीसरा युवक मस्तूरी के रिसदा गांव का रहने वाला था।
तीनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम पामगढ़ अस्पताल में किया गया. मामले में आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और यात्री बस को भी जब्त किया गया है। हादसा देर रात का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बिलासपुर से देर रात को लौट रहे थे, तभी मुलमुला के पास ओड़ीसा से बिलासपुर जा रही यात्री बस ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया।
हादसे में 2 युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं एक युवक की पामगढ़ अस्पताल ले जाते मौत हो गई. तीन दोस्तों की मौत के बाद मृतकों के परिवार के लोग सदमे में हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा तो क्षतिग्रस्त हो गया, तो वहीं बाइक का भी अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।