नकवी को चुनाव आयोग का नोटिस
नई दिल्ली ,18 अपै्रल (आरएनएस)। विपक्ष की आलोचना और सुप्रीम कोर्ट की फटकार झेलने के बाद चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है। चुनाव आयोग ने आज भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को श्मोदी की सेनाश् वाले बयान पर चेतावनी दी है। चुनाव आयोग ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार के लिए ना करें और भविष्य में भी इसका ख्याल रखें।
बता दें कि नकवी ने रामपुर में तीन अप्रैल को भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय सेना को श्मोदी जी की सेनाश् बताया था। जिसके बाद उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले गाजियाबाद में आयोजित एक चुनावी सभा में श्मोदी जी की सेनाश् कहा था। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने गंभीरता से संज्ञान भी लिया था। योगी को भी चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर ऐसे बयानों से बचने की हिदायत दी थी।
००