अब तक देश में हुए 81970 कोरोना मरीज, 2650 की हुई मौत

0-पिछले 24 घंटे में 3967 केस और 101 मौतें
0-चीन के करीब पहुंचे भारत में कोरोना के मामले
नई दिल्ली,15 मई (आरएनएस)। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेज गति से बढ़ रहा है और यह चीन के कुल मामले के काफी करीब पहुंच गया है। मसलन देश में 81970 कोरोना मामले हैं, जबकि चीन में कुछ ही ज्यादा 82,933 कोरोना के मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 2650 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें पिछले 24 घंटें में मौत का शिकार हुए 101 लोग भी शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकडों के मुताबिक कोरोना पर काबू नहीं पाया जा रहा है और लगातार मामले बढऩे के कारण देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 81 हजार पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3967 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 101 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 81970 हो गए हैं और अब तक 2649 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 81970 मामलों में 51401 एक्टिव मामले हैं। जबकि 27920 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना मरीजों का यह आंकडा चीन में कोरोना मामलो के करीब है यानि चीन में अब तक कोरोना के कुल 82,933 मामले सामने आए हैं, जो भारत के आंकड़ों से थोड़ ही ज्यादा है। भारत में सबसे 1019 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई, जहां अब इस महामारी से पीडि़तों की संख्या 27524 हो गई है। मसलन महाराष्ट्र में कोरोना ने की सबसे बड़ा रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इस राज्य में कोरोना ने ऐसी तहाबी मचाई है कि अब तक मौत का आंकडा हजार से ज्यादा हो गया है। महाराष्ट्र में अब तक 6059 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
दिल्ली में 115 कोरोना मरीजों की मौत
देश की राजधानी कोरोना वायरस के अब तक 8470 मामलों सामने आए हैं। के साथ दूसरे पायदान पर है, जहां मरने वालों की संख्या अभी 115 तक पहुंच चुकी हे और 3045 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि दिल्ली में पिछले 24 घंटें में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। पहले टॉप तीन राज्यों में शामिल गुजरात महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस के 9591 मामलों के साथ दूसरे पायदान पर है, जहां अब तक कोरोना से 586 लोगों की मौत हो चुकी है और 3753 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सेना भवन में मिले संदिग्ध मरीज, इमारत का एक हिस्सा सील
सेना भवन में एक कोरोना पॉजिटिव और एक संदिग्ध मरीज मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव और एक संदिग्ध मामला मिलने के बाद सेना भवन में एक फ्लोर के एक हिस्से को बंद किया गया है। इस हिस्से को अब सैनिटाइज किया जाएगा।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »