डम्फर की चपेट में आकर दो युवतियों की दर्दनाक मौत
दुर्ग ,17 अपै्रल (आरएनएस)। दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अरसनारा में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो खो-खो प्लेयर की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्ग पाटन रोड पर अरसनारा से पंदर चौक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही डंपर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। साथ में मॉर्निंग वॉक पर गए गांव के ही निशा यादव ने इस घटना को काफी नजदीक से देखा। वे अभी भी काफी सदमे में है।
जानकारी के अनुसार मेनका पटेल पिता केशव पटेल उम्र 22 वर्ष, चुम्मन साहू पिता प्रदीप साहू उम्र 23 वर्ष एवं निशा यादव मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह करीब 4:30 निकले थे। तीनों पैदल चलते हुए पंदर चौक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अरसनारा और पन्दर चौक के बीच एक अज्ञात हाइवा ने ठोकर मार दिया। इस घटना से मेनका पटेल व चुम्मन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि निशा यादव कुछ दूर थी वह बच गई।
इस घटना को देखने के बाद वह अपना सुध बुध खो बैठी। ग्राम में आज दोनों की अंतिम संस्कार एक साथ की गई दो नेशनल स्टेट खिलाड़ी खोने से गांव में काफी शोक की लहर है। मेनका पटेल बी ए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही थी। वह पाटन कालेज में एक और होनहार छात्रा थी। खो खो की नेशनल प्लेयर थी। आंध्र प्रदेश में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में वह हिस्सा भी ले चुकी है।