रेल कॉरीडोर के लिए जमीन अधिग्रहण, जनहित याचिका पर सुनवाई बढ़ी

बिलासपुर 29 जनवरी (आरएनएस)। रेल लाइन के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के नियमों को चुनौती देने के साथ ही अधिक मुआवजे की मांग करते हुए 2016 में प्रस्तुत की गई जनहित याचिका पर अब 10 सप्ताह बाद सुनवाई होगी। रेल कॉरीडोर के लिए रायगढ़ से भूपदेवपुर तक रेल लाइन बिछाई जानी है, इसके लिए पूर्व मे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। रायगढ़ में रहने वाले राधेलाल राठिया ने 2016 में जनहित याचिका प्रस्तुत तक जमीन के एवज में अधिक मुआवजे की मांग की थी। साथ ही जमीन अधिग्रहण के नियमों को भी चुनौती दी थी। मामला फिलहाल लंबित है। सोमवार को मामले पर सुनवाई होनी थी। अब इस पर 10 सप्ताह बाद सुनवाई होगी।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »