February 9, 2019
पीएल पुनिया ने ली कांग्रेस के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की बैठक
0-लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, सभी 11 सीटें जीतने का दिया लक्ष्य
रायपुर, 09 फरवरी (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में आज प्रदेश कंाग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों व कांग्रेस के अन्य विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों व विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में कांग्रेस के मीडिया विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम श्री पुनिया ने पिछली बैठक में विभिन्न विभागों को दी गई जिम्मेदारियों के संबंध में जानकारी ली।