May 5, 2018
हाथियों का डॉन तीन दिन से गायब, लेकिन उत्पात जारी, भगाने ग्रामीण कर रहे रतजगा
महासमुंद, 05 मई (आरएनएस)। सिरपुर जंगल में उत्पात मचा रहे हाथियों के सरदार तीन दिन से लापता है। लेकिन 18 हाथियों के दल का उत्पात अभी भी जारी है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग पल-पल दहशत में रह रहे हैं। इसके साथ ही हाथियों का दल किसानों के खेत और बाड़ी को तबाह कर रहा है। यहां हाथियों के दल को खदेडऩे तैनात वन कर्मचारी आराम फरमा रहे हैं।
लगातार आंदोलित हो रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा अब तक हाथी को खदेडऩे और ग्रामीणों को सुरक्षा देने के नाम पर कर्मचारियों ने लाखों खर्च कर चुके हैं। ग्रामीणों ने वनकर्मचारियों पर आरोप लगाया कि यहां तैनात कर्मचारी अब ग्रामीणों का सुनना भी बंद कर दिए हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण रतजगा कर खुद की सुरक्षा कर रहे हैं।