April 14, 2019
मुख्यमंत्री भूपेश ने बढ़ाया छत्तीसगढ का मान : कन्हैया अग्रवाल
रायपुर, 14 मार्च (आरएनएस)। नगरनार में प्लांट लगाने के लिए अधिग्रहित की गई किसानों की जमीनें किसानों को वापस किए जाने के ऐतिहासिक और साहस पूर्ण फैसले के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे विश्व पटल में सराहा जा रहा है । ब्रिटेन की संसद में श्री बघेल को संबोधन के लिए आमंत्रित किए जाने पर रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय से विश्व पटल में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है । श्री बघेल को ब्रिटेन की संसद के आमंत्रण से छत्तीसगढ़ के हर नागरिक का गौरव बढ़ा है ।