April 12, 2018
जननेता हेमचंद को अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
दुर्ग, 12 अप्रेल (आरएनएस)। पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमचंद यादव के अंतिम यात्रा में आज जनसैलाब उमड़ा। हरनाबांधा मुक्तिधाम में उनके पार्थिव शरीर का गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र राजदीप यादव ने दी। पूरे अंतिम संस्कार के दौरान मुक्तिधाम हेमचंद यादव अमर रहे के नारों से गूंजमान रहा, वहीं लोग नम आंखो से अपने चहेते नेता यादव को श्रद्धांजलि देते नजर आए। अंतिम संस्कार के पूर्व स्व. यादव को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। अंतिम संस्कार के दौरान हरनाबांधा मुक्तिधाम में पहली बार ऐसा अवसर आया जब वहां पांव रखने की जगह भी नहीं थी। पूरा मुक्तिधाम लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। कुछ लोग को जगह नहीं मिलने पर वे मुक्तिधाम भवन के छत पर भी चढ़ गए। जिससे लोगों की पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमचंद यादव के प्रति चाहत स्पष्ट नजर आई।