April 9, 2019
जहां स्थिति कमजोर, वहां लगायेंगे ज्यादा जोर -कांग्रेस
रायगढ़, 09 अप्रैल (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिये मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही जिला कांग्रेस मे अधिकाधिक मतदाताओं से प्रत्यक्ष जनसम्पर्क करने का प्रयास तेज हो रहा है। इसी कड़ी मे शहरी क्षेत्र मे पार्टी के जनसम्पर्क अभियान को लेकर सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा समन्वयक शेखर त्रिपाठी व नगर विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व मे स्थानीय अग्रोहा भवन मे संगठन की एक बैठक आयोजित कर सभी 48 वार्डों मे मतदाताओं से सम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष मे प्रचार प्रसार करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी पदाधिकारी व कांग्रेस समर्थकों की मौजूदगी रही।