अनंत चतुर्दशी 12 को, पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा 13 को

रायपुर, 09 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़़ शासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी रायपुर निगम क्षेत्र के समस्त 70 वार्डो में स्थित सभी पषुवध गृहों, समस्त मांस-मटन विक्रय केन्द्रों को शतप्रतिशत रूप से अनंत चतुर्दशी 12 सितम्बर, पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा 13 सितम्बर 2019  के पावन अवसर पर बंद रखने एवं मांस-मटन विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। उक्त आदेश का उल्लंधन करने पर नगर निगम प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल मांस- मटन जप्त करके संबंधित दुकानदार व व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी  ए.के. हलदार ने निगम के समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जोन स्वच्छता निरीक्षकों को अनंत चतुर्दशी 12 सितम्बर, पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा 13 सितम्बर के पावन अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में दिनभर सतत पर्यवेक्षण कर प्रतिबंध आदेश का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन कड़ाई के साथ सुनिश्चित करवाने के आदेश दिये हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »