कोयला चोरी करते ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

कोरबा 3 फरवरी (आरएनएस)। टीपी नगर रेलवे लाइन से बालको ट्रेक पर गुजर रही मालगाड़ी के ऊपर चढकऱ एक युवक कोयला चोरी कर रहा था। अचानक वह असंतुलित होकर रेलवे ट्रेक पर गिर पड़ा। मालगाड़ी के पहियों की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में वह मौके पर पड़ा था जिसे ट्रैफिक एएसआई विभव तिवारी ने पुलिस वाहन से जिला अस्पताल रवाना किया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयला उतारते समय यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद मौका स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »