जशपुरनगर 29 मई (आरएनएस)। कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले में लॉक डाउन की स्थिति में भी वनोपज संग्रहण का कार्य सतत किया जा रहा है। जिला वनोपज सहकारी संघ मार्यादित जशपुर के प्रबंध संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में विगत 7 मई से तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य किया जा रहा है। जिले में पंजीकृत 24 समितियों में 58123 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के माध्यम से तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जा रहा है। जिले में इस वर्ष कुल 39000 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य है। वर्तमान में लगभग 23200 मानक बोरा तेंदू पत्ता संग्रहण किया जा चुका है। जिसका कुल 9 करोड़ 46 लाख की राशि का भुगतान संग्राहकों के खातो में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में संग्राहकों को राशि भुगतान की प्रकिया जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में बार- बार हो रही बारिश के कारण तेंदूपत्ता संग्रहण के लक्ष्य को हासिल करने में परेशानी आ रही है किन्तु तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य नियमित रूप से जारी है एवं लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान समितियो में तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य के संचालन में भी कोविड-19 गाईड लाइन मास्क उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का नियमतः पालन किया जा रहा है।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »