रायपुर, 05 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग की डीआरसी कमेटी की बैठक आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लागू की गई प्रदेश में रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के क्रियान्वयन हेतु एक्शन प्लान और राज्य में समस्त विद्युत कनेक्शनों में स्मार्ट प्री. पेड मीटर की स्थापना, बिजली वितरण हानि कम करने हेतु अधोसंरचना विकास के लिए सीएसपीडीसीएल से प्राप्त डीपीआर की स्वीकृति हेतु अनुशंसित किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव सुश्री अलरमेल मंगई डी. सहित अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »