गरीब से न्याय, गरीब को आय, अब होना है सिर्फ न्याय-भूपेश बघेल
रायपुर, 28 मार्च (आरएनएस)। राज्य सरकार के मुखिया ने एक बार फिर से केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ताजा ट्वीट में कहा है गरीब से न्याय, गरीब को आय, अब होना है सिर्फ न्याय, फकीर जी हिमालय जाएं।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ठीक इसी तर्ज पर विधानसभा चुनाव के पूर्व भी केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त रहने के बाद भी पीसीसी प्रमुख होने के नाते उन्होंने केन्द्र सरकार की अधिकांश नीतियों से होने वाले दूरगामी परिणाम को भांपते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला था। अब देश में होने वाले आमचुनाव और राज्य की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के लिए जीत की राह आसान बनाने के लिए भी भूपेश बघेल ने कमर कस ली है। प्रदेश में लगातार दौरा कर रहे श्री बघेल मौका मिलते ही केन्द्र सरकार की नीतियों की आलोचना करने से नहीं चूक रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मिनिमम आय की योजना को जरूरतमंदों के लिए एक बेहतरीन प्रयास करार देेते हुए इन दिनों कांग्रेस के अधिकांश नेता इसका जोरदार प्रचार कर रहे हैं, साथ ही केन्द्र सरकार की नाकामियों को भी गिनाने से नहीं चूक रहे हैं।